Overview of Computer

Parts of Computer

views

01:40
सीपीयू, मॉनिटर, माउस और कीबोर्ड मिलकर कंप्यूटर बनाते हैं। सीपीयू का मतलब सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है। कंप्यूटर अपने भीतर इकट्ठी की गई जानकारी के आधार पर हमारे निर्देशों का पालन करता है। जब किसी भी जानकारी के आधार पर कोई ऑपरेशन किया जाता है, तो उसे प्रोसेसिंग कहते हैं। कंप्यूटर में ये कार्य सीपीयू करता है। कंप्यूटर के जो हिस्से जानकारी इकट्ठी करते हैं, उन्हें इनपुट डिवाइस कहते हैं। जैसे कीबोर्ड और माऊस इनपुट डिवाइस हैं। माऊस और कीबोर्ड जो भी आंकड़े या डेटा इकट्ठे करके देते हैं, उन्हें मेमोरी यूनिट में सुरक्षित करके रखा जाता है।