ऑपरेटिंग सिस्टम का व्यवस्थापन

कम्प्यूटर के समय और तिथी में बदलाव

views

1:25
जिस तरह से हम लोगों के घरों में घड़ी और केलेंडर होते हैं, उसी तरह कंप्यूटर में भी घड़ी और कैलेंडर होते हैं। कंप्यूटर में तारीख और समय सिस्टम ट्रे में दिखाई देती है, जिसे डेस्कटॉप पर देखा जा सकता है। कंप्यूटर पर दिखने वाले समय और तारीख सही होना चाहिए। अगर ऐसा ना हो तो तारीख और समय में बदलाव किया जा सकता है।