ई-मेल

कम्पोज मेल

views

2:32
अपना गूगल अकाऊंट खोलें और कम्पोज़ नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें। न्यू मैसेज नाम की विंडो खुलेगी ताकि आप ईमेल टाइप कर सकें। - आप जिस शख्स को ईमेल भेज रहे हैं, उसकी ईमेल आईडी - टू - नाम की फील्ड में टाइप करें। अगर आप किसी और शख्स को इस ईमेल की कॉपी भेजना चाहें, तो उसकी ईमेल आईडी "सीसी" नाम की फील्ड में टाइप करें। सीसी का मतलब है कार्बन कॉपी। एक विकल्प बीसीसी यानी ब्लाइंड कार्बन कॉपी का भी है। बीसीसी फील्ड में भी किसी व्यक्ति की ईमेल आईडी टाइप करके आप उसे अपने ईमेल की कॉपी भेज सकते हैं। बीसीसी से ईमेल की कॉपी भेजने का फायदा ये है कि टू और सीसी फील्ड से ईमेल प्राप्त करने वाले ये नहीं जान पाएंगे कि आपने ईमेल की कॉपी बीसीसी के जरिए किसी और व्यक्ति को भी भेजी है।