युजींग स्प्रेडशीट

टेक्स्ट कंट्रोल

views

4:55
जब हम स्प्रेडशीट में टेक्स्ट को डालते हैं, तो शब्द किस तरह से रो और कॉलम में फिट हों, ये तय करने के विकल्प हमें टेक्स्ट कंट्रोल से प्राप्त होते हैं। होमटैब पर क्लिक करें। अलाइनमेंट ग्रुप पर जाएं। डायलॉग बॉक्स लांचर पर क्लिक करें। आपको डायलॉग बॉक्स में टेक्स्ट कंट्रोल ऑप्शन नज़र आएगा। इस ऑप्शन में तीन तरह के कंट्रोल बटन होते हैं। इनमें से दो बटन रिबन में भी दिखाई देते हैं। आइए देखते हैं कि इन बटन्स को कैसे चलाया जाता है।