बेसिक वर्ड प्रोसेसिंग

टेक्स्ट एडिटिंग

views

2:29
वर्ड पर कार्य करते वक्त अगर हम कोई भी गलती कर दें, तो हमें पूरा डॉक्यूमेंट फिर से टाइप करने की ज़रूरत नहीं होती। हम अनडू कमांड का इस्तेमाल करते हुए डॉक्यूमेंट को प्रारंभिक अवस्था में ला सकते हैं। ये कमांड कस्टमाइज़ क्विक एक्सिस बार पर उपलब्ध है। अगर किसी डॉक्यूमेंट का कोई हिस्सा गलत जगह पर है तो हमें पूरा डॉक्यूमेंट बदलने की ज़रूरत नहीं है, ना ही सही स्थान पर उसे फिर से टाइप करने की ज़रूरत है। क्लिपबोर्ड ग्रुप पर मौजूद कट, कॉपी और पेस्ट कमांड की मदद से ये कार्य पल भर में किया जा सकता है।