विंडोज के घटक

फाइल तथा फोल्डर का व्यवस्थापन

views

4:29
इस कार्यक्रम में सभी फोल्डर, सब-फोल्डर और अप्लिकेशन फाइल एक साथ ही दिखते हैं। फाइल और फोल्डर को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाना (कट-पेस्ट), उनकी प्रतियाँ बनाना (कॉपी-पेस्ट) या उनको हटाना/मिटाना (डिलीट) इस प्रोग्राम से आसान हो जाता है।