डाटा प्रोसेसिंग

इफ फंक्शन

views

5:50
अब तक हमने देखा कि कैसे जोड़, एवरेज, अधिकतम और न्यूनतम के फंक्शन्स का इस्तेमाल करके हम दिए गए डेटा सेट के लिए हल निकाल सकते हैं। लेकिन क्या हो अगर दिए गए डेटा या आंकड़ों के साथ कुछ शर्तें या कंडीशन्स भी जुड़ी हों और अलग अलग शर्तों के मुताबिक हम नतीजे भी अलग अलग चाहते हों। क्या करना होगा अगर हम विद्यार्थियों के औसत अंक देखकर......35 या उससे अधिक औसत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को पास करना चाहें और 35 औसत अंक से कम पाने वाले विद्यार्थी को फेल बताना चाहें। ऐसी कंडीशन में एक्सेल का IF फंक्शन इस्तेमाल करें।