डॉक्यूमेंट कंस्ट्रक्शन

कॉलम्स और ड्रॉप कैप कमांड्स

views

2:33
अखबारों में खबर को पेज के दांयी से बांयी तरफ लगातार नहीं लिखा जाता, बल्कि खबरें कई कॉलम या स्तंभों में बंटी होती है। लिखित जानकारी को इस तरह बांटने के लिए हमें पेज ले आऊट टैब और फिर पेज सेटअप ग्रुप पर जाना होगा और कॉलम्स कमांड को चुनना होगा। इस कमांड में हम कई विकल्प या ऑप्शन देख सकते हैं जैसे वन, टू, थ्री, लेफ्ट और राइट। हमें अपने डॉक्यूमेंट को जितने भी कॉलम में बांटना है, उतनी संख्या चुननी पड़ती है।