स्लाइड मेकिंग Go Back पॉवरपॉइंट एप्लीकेशन की विशेषताएं views 3:12 जब हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क करना चाहते हैं, तो टेलीफोन या मोबाइल का उपयोग करते हैं। हम कंप्यूटर का प्रयोग करके भी लोगों से संपर्क कर सकते हैं। आजकल तरह तरह के मीडिया का इस्तेमाल करके बड़ी तादाद में लोगों तक अपनी बात पहुंचाई सकती है, चाहे वे देश और दुनिया के अलग अलग कोनों में ही क्यों ना बैठे हों, जैसे इँटरनेट, टेलीविजन, रेडियो, अखबार, पत्रिका, इत्यादि। लेकिन एक और ऐसा माध्यम है, जिसकी मदद से हम कई लोगों के बीच अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से रख सकते हैं, और ये है प्रेज़ेन्टेशन। कई स्कूलों में शिक्षक प्रेज़ेन्टेशन का उपयोग करते हैं। प्रेज़ेन्टेशन से किसी विषय को आसान और प्रभावशाली तरीके से समझा सकता है क्योंकि ये तस्वीरों और आवश्यक जानकारी के साथ खास बातों को पेश करता है। किसी विषय को साफ और खरे ढंग से पेश करता है प्रेज़ेन्टेशन। पॉवरपॉइंट एप्लीकेशन की विशेषताएं नई स्लाइड इन्सर्ट / डिलीट करना स्लाइड में टेक्स्ट का समावेश प्रेजेंटेशन में ग्राफिक्स का समावेश स्लाइड के बैकग्राऊंड में बदलाव कस्टम एनिमेशन प्रोजेक्ट