स्लाइड मेकिंग Go Back कस्टम एनिमेशन views 4:58 टॉम एंड जैरी कॉमिक बुक पढ़ने के बजाय टीवी पर टॉम एंड जैरी कार्टून देखना ज़्यादा मज़ेदार लगता है। फिल्म देखते वक्त हमारा पूरा ध्यान ये देखने में लग जाता है कि कार्टून केरेक्टर कैसे लड़ रहे हैं। वजह ये है कि एनिमेशन हमारा पूरा ध्यान अपनी ओर खींचे रखता है। इसीलिए एनिमेशन की मदद से प्रेज़ेन्टेशन में हल्की सी गति पैदा करना अच्छा होता है। सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की शुरुआत में फिल्म और इसके कलाकारों के नाम होते हैं। विशेषकर कॉमेडी फिल्मों में ये कार्य इतने बेहतर ढंग से किया जाता है कि खुद बखुद हमारा ध्यान इन नामों पर चला जाता है। इसी तरह प्रेज़ेन्टेशन में अगर कोई ऐसा महत्वपूर्ण संदेश हो, जिस ओर आप सबका ध्यान खींचना चाहते हैं, तो आपको प्रेज़ेन्टेशन दिलचस्प बनाना होगा। पॉवरपॉइंट एप्लीकेशन की विशेषताएं नई स्लाइड इन्सर्ट / डिलीट करना स्लाइड में टेक्स्ट का समावेश प्रेजेंटेशन में ग्राफिक्स का समावेश स्लाइड के बैकग्राऊंड में बदलाव कस्टम एनिमेशन प्रोजेक्ट