स्क्रॅच ग्राफिक प्रोग्रामिंग लँग्वेज

स्टेज का महत्त्व

views

1:46
अब तक हमने स्प्राइट के लिए की जाने वाली कई प्रोसेस देखीं। स्क्रेच की मदद से जब हम कोई एनिमेटेड स्टोरी या गेम तैयार करते हैं , तो इसका बैकग्राऊंड काफी महत्व रखता है। इसे स्टेज कहते हैं। हम अपनी इच्छा के अनुसार स्टेज बदल सकते हैं, और ज़रूरत पड़ने पर इसमें इमेज भी जोड़ सकते हैं।