स्क्रॅच ग्राफिक प्रोग्रामिंग लँग्वेज Go Back स्प्राइट के आकारमान में बदलाव views 2:4 पहले हमने देखा कि कैसे ग्रो और श्रिंक की सहायता से स्प्राइट के साइज़ को छोटा और बड़ा किया जा सकता है। लेकिन यदि हमें एनिमेशन के दौरान स्प्राइट के साइज़ को छोटा और बड़ा करना हो तो लुक्स ब्लॉक में मौजूद दो ब्लॉक पेलेट्स की मदद लेनी होगी। मिसाल के तौर पर जब कोई वस्तु या व्यक्ति हमसे दूर होते हैं, तो वे छोटे दिखते हैं, या साफ नज़र नहीं आते। लेकिन जैसे जैसे हम इन्हें पास लाते हैं, ये साफ दिखने लगते हैं। हम एनिमेशन के दौरान भी स्प्राइट का साइज़ बदल सकते हैं और इसे अपनी स्क्रिप्ट के ज़रिए दिखा सकते हैं। स्क्रॅच ग्राफिक प्रोग्रामिंग लँग्वेज का परिचय स्प्राइट का समावेश पेंट एडिटर स्प्राइट के कॉस्च्युम स्टेज का महत्त्व मोशन ब्लॉक स्प्राइट की हलचल और दिशा कंट्रोल ब्लॉक एनिमेशन को दोहराना स्प्राइट का संवाद एनिमेशन में स्प्राइट के कॉस्च्युम का प्रयोग प्रोजेक्ट स्प्राइट के आकारमान में बदलाव स्प्राइट का दिखना और छुपना