स्क्रॅच ग्राफिक प्रोग्रामिंग लँग्वेज

कंट्रोल ब्लॉक

views

3:10
अब तक हमने सीखा कि स्प्राइट को गति कैसे दी जाए। हम स्क्रिप्टिंग के ज़रिए एनिमेशन तैयार कर सकते हैं। लेकिन एनिमेशन पर नियंत्रण बेहद ज़रूरी है, क्योंकि स्टेज पर एक से ज़्यादा स्प्राइट हो सकते हैं, और एक के बाद उनकी कई गतिविधियां भी हो सकती हैं। स्क्रिप्टिंग इसी के अनुसार होनी चाहिए। एक ही वक्त में सारी स्क्रिप्ट्स को सक्रिय करने के लिए हमें कंट्रोल ब्लॉक का इस्तेमाल करना पड़ता है।