Coding

Motion block

views

2:34
स्क्रेच में हम स्प्राइट या ग्राफिक को एनिमेट कर सकते हैं। किसी स्थिर चीज़ को जीती जागती वस्तु में बदलने के लिए एनिमेशन की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि जब तक गति नहीं, तब तक वस्तु में जान नहीं दिखती। ये ज़रूरी है कि हर स्प्राइट बराबरी से जीवंत नज़र आए। स्प्राट्स को जीवंत बनाने या उन्हें गति देने के लिए हमें प्रोग्रामिंग यानी स्क्रिप्टिंग करनी होती है और इस अध्याय में हम यही सीखेंगे ।