Coding

Advantage of Sensing Block

views

6:46
स्क्रेच से तैयार किए गए एनिमेशन में बदलाव के लिए हम सेंसिंग ब्लॉक ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपने ऐसे गेम्स देखे होंगे जिनमें जब एक रंगीन बॉल दूसरी रंगीन बॉल को छूती है, तो कुछ परिवर्तन होते हैं। ऐसा सेन्सिंग ब्लॉक से संभव है और इससे कई तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। एक स्प्राइट में तब बदलाव हो सकता है, यदि वो दूसरे स्प्राइट या किसी खास रंग के स्प्राइट को छुए। बदलाव तब भी हो सकता है जब एक स्प्राइट का रंगीन हिस्सा दूसरे रंग के संपर्क में आए। हम कुछ खास कीबोर्ड की के ज़रिए भी इस तरह के परिवर्तन कर सकते हैं। एनिमेशन में इस तरह के बदलाव लाने के लिए सेन्सिंग में कुछ खास ब्लॉक्स होते हैं। हम ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण ब्लॉक्स के बारे में जानेंगे।