Coding

Operator Block

views

3:40
अब तक हमने स्क्रेच में कई तरह की स्क्रिप्टिंग की और एनिमेशन तैयार किए। हमने स्प्राइट्स के लिए कई तरह के कॉस्ट्यूम्स तैयार किए और उनमें एनिमेशन को जोड़ा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्क्रेच में हम इस सबके अलावा गणित के कार्य भी कर सकते हैं। मतलब ये कि हम जोड़, घटाव, गुणा, भाग कर सकते हैं, साथ ही ऐसे गेम्स भी तैयार कर सकते हैं, जिनमें सही जवाब देकर अपने पॉइन्ट्स बढ़ा सकते हैं। ये सब कुछ स्क्रेच में किया जा सकता है। गणितीय कार्यों के लिए जो ब्लॉक हमारी मदद करता है, उसे ऑपरेटर्स कहा जाता है। ऐसे कई ब्लॉक्स हैं, जिन्हें हम स्क्रिप्टिंग में जोड़कर गणित से जुड़े कार्य कर सकते हैं।