Coding

Flowchart

views

4:23
पहले हमने कुछ प्रोग्रामिंग स्टेप्स को वर्ड्स यानी शब्दों में लिखा। प्रोसेस का ये सूत्र शब्दों के अलावा डायग्राम के रुप में भी तैयार किया जा सकता है। डायग्राम या रेखाचित्र के रूप में किसी प्रोसेस को समझाना ज़्यादा प्रभावी होता है। डायग्राम और वर्ड्स के मेलजोल से किसी एक्टिविटी के चरणों को समझाना ही फ्लो चार्ट है। फ्लो चार्ट से हम किसी एक्टिविटी के चरणों को क्रमबद्ध या विधिवत ढंग से दिखा सकते हैं, और दी गई समस्या का समाधान पेश कर सकते हैं।