Coding

Repeating Animation

views

1:24
यदि आप चाहते हैं कि एनिमेशन तब तक चलता रहे जब तक आप खुद इसे ना रोकें, तो कंट्रोल ब्लॉक्स से इस्तेमाल करें “Forever” ब्लॉक को। इस स्क्रिप्टिंग में ग्रीन फ्लैग को क्लिक करने पर स्प्राइट 1 एक बार घूमेगा। यदि हम चाहें कि स्प्राइट तब तक घूमते रहे जब तक कि हम इसे ना रोकें तो स्क्रिप्टिंग में “Forever” ब्लॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस स्क्रिप्टिंग को आप लगातार सक्रिय बनाए रखना चाहते हैं, उसे “Forever” ब्लॉक में शामिल करें। जैसे ही आप ग्रीन फ्लैग पर क्लिक करेंगे, स्प्राइट 1 घूमना शुरु कर देगा और ये तब तक घूमता रहेगा जब तक आप “Stop Scripting” पर क्लिक ना करें।