Coding

Size of the Sprite

views

2:03
पहले हमने देखा कि कैसे ग्रो और श्रिंक की सहायता से स्प्राइट के साइज़ को छोटा और बड़ा किया जा सकता है। लेकिन यदि हमें एनिमेशन के दौरान स्प्राइट के साइज़ को छोटा और बड़ा करना हो तो लुक्स ब्लॉक में मौजूद दो ब्लॉक पेलेट्स की मदद लेनी होगी। मिसाल के तौर पर जब कोई वस्तु या व्यक्ति हमसे दूर होते हैं, तो वे छोटे दिखते हैं, या साफ नज़र नहीं आते। लेकिन जैसे जैसे हम इन्हें पास लाते हैं, ये साफ दिखने लगते हैं। हम एनिमेशन के दौरान भी स्प्राइट का साइज़ बदल सकते हैं और इसे अपनी स्क्रिप्ट के ज़रिए दिखा सकते हैं।